Monday, May 20th, 2024

50 लाख के लिए पूछे गए सवाल का मंगलम कुमार ने बिना किसी लाइफलाइन के दिया जवाब


 
'कौन बनेगा करोड़पति 12' के लेटेस्ट एपिसोड में ग्रेटर नोएडा के कंटेस्टेंट मंगलम कुमार ने ऐसा गेम खेला कि अमिताभ बच्चन भी हैरान रह गए। मंगलम ने पास जो लाइफलाइन थीं, उनकी मदद से वह 6 लाख 40 हजार रुपये जीत गए। लेकिन आगे का गेम उन्होंने बिना लाइफलाइन के दिमागी सूझ-बूझ से खेला।

लेकिन हैरानी तो तब हुई जब 50 लाख रुपये के लिए पूछा गया इतिहास का मुश्किल सवाल भी मंगलम कुमार ने बड़ी ही आसानी से दे दिया। अमिताभ तो उन्हें देखते ही रह गए। फिर उन्होंने मंगलम की खूब तारीफ भी की।

सिंधु घाटी सभ्यता के अवशेषों की हड़प्पा में खुदाई में मुख्य तौर पर किस पुरातत्वविद का योगदान था?

इस सवाल के 4 ऑप्शन थे-A)एनके चक्रवर्ती B)मोर्टिमर व्हीलर C)गिउसोप फिरलोरे D)दयाराम साहनी
मंगलम कुमार ने इसका जवाब D)दयाराम साहनी चुना, जोकि बिल्कुल सही था।


बता दें कि 'कौन बनेगा करोड़पति' में मंगलम कुमार के पिता ने भी कई बार पहुंचने की कोशिश की। लेकिन हर बार असफल ही रहे। पर उन्हें खुशी है कि उनका बेटा हॉट सीट तक पहुंचा और बढ़िया गेम भी खेला।

22 जनवरी को 'केबीसी 12' का ग्रैंड फिनाले
'कौन बनेगा करोड़पति 12' अब अपने फिनाले वीक में है। इसी शुक्रवार यानी 22 जनवरी को इस सीजन का ग्रैंड फिनाले है जोकि भारतीय सेना को समर्पित होगा। फिनाले कर्मवीर स्पेशल होगा जिसमें करगिल यूद्ध के 2 शूरवीर-नायक सूबेदार मेजर योगेंद्र सिंह यादव और सूबेदार संजय सिंह शामिल होंगे।

Source : Agency

आपकी राय

10 + 5 =

पाठको की राय